मेरठ बिग ब्रेकिंग। अब तक की सबसे बड़ी ख़बर । जिले में कोरोना से 13वीं मौत । जिला अधिकारी मेरठ के तेवर हुए सख्त कोरोनावायरस मरीज की मेडिकल से ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने दिए जांच के आदेश। भाजपा दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत, कुछ ही देर में मेरठ पहुंचेगी टीम।


मेरठ ब्रेकिंग :- मेरठ से बड़ी खबर
मेरठ में आज कोरोना के 21 नए केस आये हैं। अब तक कुल केस 230 हो गए हैं। कुल 13 मौतें हो चुकी हैं।


जिला अधिकारी मेरठ के तेवर हुए सख्त


कोरोनावायरस मरीज की मेडिकल से ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने दिए जांच के आदेश 


दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई


जांच कमेटी बना कर दिए जांच के आदेश कमेटी में सीएमओ राजकुमार भी शामिल कल तक देनी है जांच कर रिपोर्ट



मेरठ ब्रेकिंग:-


कोरोना से मेरठ में 13वीं मौत हुई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद निवासी अय्यूब अंसारी (68) कल पॉजिटिव आये थे। आज मेरठ मेडिकल में मौत हो गयी। वह शहर विधायक रफीक अंसारी के रिश्तरदार थे। एक दिन में कोरोना से दूसरी मौत हुई।


जिले में कोरोना से 12वीं मौत, बुढ़ाना गेट स्वामी पाड़ा निवासी 67 वर्षीय अधेड़ की मौत प्राइवेट लैब में हुई कोरोना की पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने दी जानकारी।


 मेरठ ब्रेकिंग :- अभी-अभी विजय खरबंदा जोकि मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं उनसे वार्ता हुई उन्होंने जो मुझे बताया कि मेरे बराबर में जो मरीज हैं  वह किसी भी समय मर सकते हैं कोई देखने नहीं आ रहा मैं नहीं रह सकता यहां से मुझे निकालो अभी मेरी बात ही चल रही थी कि उन्होंने बताया मेरी बिल्कुल बगल में जो बेड है उस मरीज की मृत्यु हो गई मैं किस तरह से आपको मेडिकल का हाल बताओ विजय जी यह कहना कि मेरी जान बचाओ और मुझे यहां से निकालो । विनोद अरोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष
(सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर मेरठ)


 मेरठ ब्रेकिंग


मेरठ में लगातार बढ़ते कोरोना मरीज़ों के आंकड़े को देखते हुए लखनऊ से रवाना हुई एक्सपर्ट्स की टीम, मेरठ डीएम ने शासन को मेडिकल के खिलाफ भेजा था पत्र, पत्र में मेडिकल कॉलेज की जांच की कि थी मांग, एक्सपर्ट्स की टीम में केजीएमयू के डॉक्टर्स शामिल, लगातार मेडिकल कॉलेज से कोरोना मरीज़ों के इलाज को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर मेरठ भाजपा दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत, कुछ ही देर में मेरठ पहुंचेगी टीम।


 मेडिकल में भर्ती कोरोना पीड़ित विजय खरबंदा व व्यापारी विनोद अरोरा के बीच बातचीत की ऑडियो,कैसे कोरोनो पीड़ितों का इलाज हो रहा है,जिन्हें कोरोना योद्धा कहकर सम्मानित किया जा रहा है,वह क्या कर रहे है साबित करने के लिए वह ऑडियो काफी हैआज एक आडियो वाईरल हो रहा है जिसमें  विनोद अरोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष
(सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर मेरठ) और विजय खरबंदा (करोना पॉजिटिव) एच ब्लॉक निवासी के बीच हुई जो  मेरठ मेडिकल में एडमिट है,


आडियो में मैडिकल के डॉक्टर और क्रमचारियों कि पोल खोल रहे है  खरबंदा ने बताया कि यहां कोई साफ सफाई नहीं है और ना ही करोना मरीजों को किसी भी प्रकार का कोई भी उपचार किया जा रहा है और ना ही मरीजों को डॉक्टरो द्वारा देखा जा रहा है कोई दवा गोली भी नहीं दी जा रही है चोरों तरफ गन्दगी नजर आ रही है खरबंदा ने आज मैडिकल करोना वार्ड कि विडिओ और कुछ फोटोज विनोद अरोड़ा जी को सैंड किए हैं  यह देख कर और सुन कर शायद आप भी सदमे में रह जाएंगे कि कैसे जिस महामारी के लिए हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश के लिए पूरी अर्थव्यवस्था को एक तरफ रखें लड़ाई लड़ रहे हैं ,उस समय पर एक पेशेंट की आप बीती ,जिन डॉक्टर्स पर पर हम पूर्ण विश्वास बनाए हुए हैं अपने घर के बच्चों को उनके हाथों में छोड़ा हुआ है ,कि वह हमारे मरीजों का सही इलाज कर रहे हैं उस समय में एक पेशेंट की ऐसी बात सुनकर दिल दहल जाता है, मेरा अब भी मेरठ प्रशासन डीएम साहब से यही अपील है की हमारे मेरठ को बचा लो कहीं ऐसा ना हो कि कोई बहुत बड़ी अनहोनी हो बैठे l यह वही नया मेडिकल कॉलेज है जो योगी जी के कार्यकाल में कई हजार करोड़ की लागत से बनाया गया है l 


विनोद अरोड़ा 
(सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर मेरठ)


रिपोर्ट:- डाँ.महेन्द्र हिलौरिया 


Popular posts
मेरठ स्वास्थ्य विभाग में बढ़ती संख्या को लेकर हड़कंप जारी, 8 नये करोना संक्रमित मिलने से आंकड़े हुये 320, आज कोरोना से मेरठ में 18वीं मौत हुई। 95 हुये सही पहुंचे अपने घर।
Image
करोना से बचने के लिए कौनसा मास्क पहनना चाहिए
Image
Big Breaking :- मेरठ में गुरुवार को रहेगा कंप्लीट लॉक डाउन, गुरुवार को खुलेंगी केवल दवा और दूध की दुकानें, बाकी सब कुछ रहेगा बन्द।
Image
मेरठ ब्रेकिंग:- कोरोना से 17वीं मौत। मेरठ जिले में सदर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो समेत बुधवार को अब तक कोरोना पॉजिटिव 12 नए केस मिले। कुल संख्या 274 हुई
Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 11, कंकरखेड़ा के कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ की हुई मौत,एक ही दिन में दो मौत।
Image