मेरठ में कोरोना से 18वीं मौत,
मेरठ। कोरोना से मेरठ में 18वीं मौत हुई । आज 8 ,नये करोना संक्रमित मिलने से आंकड़े हुये 320,
52 वर्षीय जीशान फातिमा की मेरठ मेडिकल में कल देर रात मौत हो गयी
मेरठ कोरोन
कबाड़ी बाजार,लिसाड़ीगेट, ए-ब्लॉक शास्त्रीनगर,प्रेमपुरी, रानी मिल,तारापुरी से 1-1 केस,अस्थायी जेल 4 केस,5 मंडी से जुड़े संक्रमित,6 केस तेजगढ़ी से एक परिवार के मिले है
स्वास्थ्य विभाग में बढ़ती संख्या को लेकर हड़कंप जारी
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को कोरोना से एक और मौत हो गई है। मरीज ने मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है।
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रशीदनगर की रहने वाली जीशान फातिमा (52) की शुक्रवार को मौत हो गई थी। शनिवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इनके शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। मेरठ में इनसे पहले 17 और लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का यह सिलसिला रुक नहीं रहा है। वहीं जनपद में अब तक 320 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।
इससे पहले मेरठ में शुक्रवार को 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें एक वरिष्ठ फिजिशियन भी हैं। इसके साथ मेरठ में संक्रमितों की संख्या 320 पहुंच गई। मेरठ में 95 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 18 की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन में भी खलबली मची हुई है।
कल मिले नए संक्रमितों में छह लोग टेलीफोन एक्सचेंज के सामने तेजगढ़ी की गली नंबर-2 की संक्रमित बुजुर्ग महिला के परिवार के हैं। तारापुरी की रहने वाली गर्भवती महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एक वरिष्ठ फिजिशियन भी संक्रमित पाए गए। डीएन इंटर कॉलेज के पास दिल्ली रोड पर उनकी क्लीनिक है।
वहीं, अस्थाई जेल के दो बंदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तारापुरी, कबाड़ी बाजार, फूल मंडी, लिसाड़ी गेट, शास्त्रीनगर बी ब्लॉक और प्रेमपुरी में भी एक-एक संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नवीन मंडी से जुड़ी चेन से भी चार नए लोग पॉजिटिव पाए गए थे।
आज से एक महीने दो महीने बाद भी हमे खाने-पीने की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, नमकीन, जूस, कुल्फी, चाट, मौसमी खाद्य/पेय आदि सामग्री को बेचने वाली चलती फिरती दुकानों, हाथ ठेलों, फेरी वालों जैसी अस्थाई दुकानों पर सामग्री विक्रेता का पूरा वास्तविक नाम, मोबाइल नंबर, पता स्पष्ट व बड़े अक्षरों में लिखा हुआ फ्लेक्स प्रिंट बैनर या बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य होना चाहिए
तथा वह जिस थाना क्षेत्र में सामान बेच रहा है वहां से सत्यापित प्रपत्र उसके गले में लटका होना चाहिये ताकि खरीदार को जानकारी हो कि उसने खाने का कौन सा सामान किससे लिया है या खाया पिया है।
यह जानना प्रत्येक क्रेता का मौलिक अधिकार भी है।
चूंकि ऐसे विक्रेता अस्थाई होते हैं इनका कोई पता ठिकाना नहीं रहता।
अतः खाने-पीने कि कोई वस्तु को लेकर मिलावट या बीमारी का अंदेशा होने पर व्यक्ति विशेष के बारे में जानकारी हासिल करना सरकार के लिए मददगार होगा।
वर्तमान परिदृश्य में इन शान्ति दूतों द्वारा संक्रमण फैलाने की स्थिति में इसे लागू किया जाना अब अति आवश्यक प्रतीत हो रहा है
कृपया इस मैसेज से आप भी सहमत हो तो अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि प्रशासन और सरकार तक हम सबकी यह आवाज पहुंच सके